यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में राजा भैया (Raja Bhaiya) को घेरने की बीजेपी (BJP)और सपा (SP) दोनों ने ही ठान ली है.. बीजेपी से राजा भैया को तगड़ा झटका मिला है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र(Kunda Assembly Constituency) से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को राजा भैया के खिलाफ उतार दिया है.